दिल्ली, मुम्बई के बाद यूपी में स्मार्ट कार्ड में जारी होगी आरसी, अलग से देनी पड़ेगी फीस
लखनऊ: पांच साल बाद यूपी में स्मार्ट कार्ड में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (आरसी) जारी करने की कवायद तेज हो गई है। इस मामले में शासन से मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग की कमेटी ने स्मार्ट कार्ड बनाने वाली कंपनी के चयन को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कमेटी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक एक जनवरी 2022 से गाड़ियों के आरसी जारी करने की तैयारी है।
परिवहन विभाग के मुताबिक स्मार्ट कार्ड में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया के तर्ज पर गाड़ी की आरसी भी जारी की जाएगी। इसके लिए हर आवेदकों से 200 रुपये फीस अलग से देनी पड़ेगी। वह चाहे नए वाहन हो या पुराने वाहन। टेंडर लेने वाली कंपनी ही स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। अभी इस बात पर विचार हो रहा है कि आरसी हाथों हाथ दिया जाए या डाक से गाड़ी मालिक के पते में पर भेजा जाएगा। बता दें कि दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के बाद यूपी में स्मार्ट कार्ड में जारी करने की तैयारी है।
एआरटीओ प्रभात पांडेय ने बताया कि शासन से स्मार्ट कार्ड में आरसी जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करने पर फैसला लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि दो महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी करके नए साल से वाहनों की आरसी स्मार्ट कार्ड में जारी हो सके।