5 नवंबर को केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी लेकिन इससे पहले 11 मुख्यमंत्रियों संग ‘स्लो वैक्सीनेशन’ पर करेंगे बैठक
नई दिल्ली: उत्तराखंड में 2013 में आई भीषण बाढ़ ने केदार नगरी को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। जिस वजह अभी भी वहां पर निर्माण कार्य जारी है। इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। जिसके चलते पीएम इटली दौरे से लौटने के बाद 5 नवंबर को केदारनाथ धाम जाएंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे। इसके बाद वो वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम जाएंगे। पहले उनके बाबा केदार की विशेष पूजन का कार्यक्रम है। बाद में वो श्री आदि शंकराचार्य समाधि और प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 2013 की विनाशकारी बाढ़ ने समाधि के साथ सब कुछ तबाह कर दिया था, लेकिन अब उसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
6 तारीख को बंद होंगे कपाट आपको बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से इस बार चारधाम यात्रा ठीक ढंग से नहीं चल पाई, क्योंकि हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। हालांकि बाद में इसे फिर से शुरू कर दिया गया। दिवाली के तुरंत बाद 6 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
PM मोदी बोले- सरदार पटेल ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया वैक्सीनेशन पर अहम बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी इटली के दौरे पर हैं। वहां से लौटने के तुरंत बाद 3 नवंबर को वो ऐसे राज्यों के साथ बैठक करेंगे, जहां पर टीकाकरण कवरेज कम है। इस बैठक में जिलाधिकारी और राज्य के सीएम मौजूद रहेंगे। मामले में प्रधानमंत्री कार्यलय ने बताया कि बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। जिसमें झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय के अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में उन 40 जिलों के अधिकारी रहेंगे, जहां पहली खुराक की कवरेज 50 प्रतिशत से कम है। पीएम सीधे डीएम से बात करके उनको वैक्सीनेशन बढ़ाने का सुझाव देंगे।