रायपुर। चरामेति फाउंडेशन ने रविवार को आर डी तिवारी (बी) पूर्व माध्यमिक शाला खो खो पारा के प्रांगण में शाला के ही करीब 150 बच्चों को दीपावली के पहले नये फ्रोक एवं टी शर्ट वितरित कर उनके चेहरे पर एक अभूतपूर्व खुशी प्रदान की। शाला के छात्र/छात्राओं अदिति, कन्हैया, हिमांशी, सुमित, खुशी, जयसिंह, पलक, शरद, मुस्कान आदि ने इसे दीपावली का बहुत प्यारा उपहार कहकर अपनी खुशी जाहिर की।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि संस्था प्राय: हर माह वस्त्र वितरण, लेखन सामग्री सहित कॉपियां का वितरण, गरम कपडे – मच्छर दानी का वितरण जैसे बड़े कार्यक्रम तो करती ही है इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सौ से डेढ सौ लोगों को श्री सुधीर शर्मा भोजन प्रभारी के नेतृत्व में पिछले लगभग 1800 दिनों से नि:शुल्क भोजन वितरण तो अनवरत रूप से चल ही रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज का कार्यक्रम जितेन्द्र दोशी, अशोक कांकरिया, डॉ सरदार कुलदीप सिंह होरा, निलेश अग्रवाल, डॉ मृणालिका ओझा, डॉ कुलदीप सिंह छाबड़ा, नवीन विज, इन्जी. प्रेम नारायण सोलंकी, प्रवीण सोनी, निर्मला बेन राठोड, मेहुल भाई पटेल, जयंत भाई जोशी, अमृत अग्रवाल, पूनम रिंकू पारवानी, पीवीएस नागेश, के. कृष्ण मूर्ति कासी, पंकज माहेश्वरी, घनश्याम सराठे, तन्मय बोस, आरसी दुबे, डिंपल तिवारी, रिंकी शुक्ला, अपर्णा सिंह राजपूत, नितिन जैन, रोशन बहादुर एवं शालेय स्टाफ एनके वर्मा, राजेश पांडेय, श्रीवास्तव मैडम, बृज कुमार साहू, श्रीमती गोदावरी उपस्थिति थी।