उत्तराखंडराज्य

चमोली-ऊखीमठ मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े वाहनों से लगा एक घंटे का लंबा जाम

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर में चमोली-ऊखीमठ मोटर मार्ग पर स्थित पैट्रोल पम्प और सड़क किनारे खड़े वाहन स्थानीय लोगों के लिये जी का जंजाल बन गये हैं। सोमवार को नगर के पैट्रोल पम्प पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जिससे यहां आवाजाही करने वाले वाहनों के साथ ही पैदल राहगीरों को जाम के झाम से दो चार होना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से पट्रोल पम्प को अन्यत्र शिफ्ट की गई। लेकिन वर्तमान तक प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

बता दें कि गोपेश्वर नगर में गढवाल मंडल विकास निगम की ओर से संचालित पैट्रोल पम्प वर्षों पूर्व केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर चमोली-ऊखीमठ सड़क पर स्थापित किया गया है। यहां पैट्रोल पम्प के मानकों के अनुरुप स्थान न होने के चलते यहां सड़क पर खड़े कर वाहनों को ईंधन की आपूर्ति की जाती है, वहीं नगर के जिलाधिकारी जाने वाली सड़क और चमोली-ऊखीमठ सड़क को जोड़ने वाले तिराहे पर पैट्रोल पम्प होने और आसपास अनियंत्रित खड़े वाहनों से यहां आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय निवासी विक्रम सिंह, मनोज कुमार और दिनेश का कहना है कि कई बार यहां पैट्रोल पम्प को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई। लेकिन प्रशासन और गढवाल मंडल विकास निगम की ओर से मामले में कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की जा सकी है।

Related Articles

Back to top button