राज्यराष्ट्रीय

NTA ने जारी किया NEET UG Result, आगरा के निखर बंसल को 5वीं रैंक; ऐसे चेक करें अपना स्‍कोरकार्ड

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश आगरा के निखर बंसल को ऑल इंडिया पांचवीं रैंक मिली है। नीट यूजी 2021 के स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपना मेल चेक करना होगा। NTA ने छात्रों को सीधे उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर रिजल्ट भेजा है। हालांकि Answer Key जल्द ही NTA की साइट पर अपलोड होगी। NEET UG Result 2021 की आंसर की देखने के लिए मेडिकल उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। उम्मीदवार अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर भी देख सकते हैं। NEET स्कोरकार्ड के साथ शीर्ष 50 रैंक धारकों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को देशभर में स्नातक स्तरीय चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) के परिणाम घोषित करने की अनुमति दे दी थी जिसके बाद 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों के परिणाम जारी किए गए हैं। NEET UG 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया गया था। 16,14,777 अभ्यर्थियों के लिए 202 शहरों में 3,682 केंद्रों पर 12 सितंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। NEET UG के लिए रजिस्टर कराने वाले कुल 16.14 लाख उम्मीदवारों में से 95 प्रतिशत से अधिक ने एग्जाम दिया था।

कितने सीटों के लिए होती है प्रवेश परीक्षा
ऑल इंडिया कोटे के तहत 15 फीसदी सीटों के लिए एससी, एसटी,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए तय आरक्षण को एडमिशन प्रक्रिया में शामिल किया जाता है। ओबीसी कैटेगरी को 27 फीसदी, एससी कैटेगरी को 15 फीसदी, ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी, एसटी को 7.5 फीसदी, और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है।

स्नातक स्तर के मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिहाज से नीट परीक्षा आयोजित करने के लिए 2018 में एनटीए की स्थापना की गयी थी। अब नीट के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर छात्र मेडिकल छात्र एडमिशन लेंगे। इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है। एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं।

Related Articles

Back to top button