Corona Update: दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले 24.71 करोड़ से ज्यादा हुए
वाशिंगटन: वैश्विक कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 24.71 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अबतक कुल 50 लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं जबकि 7.08 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 247,123,213, 5,005,420 और 7,083,312,988 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 46,089,514 और 746,982 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,285,814 मामलों के साथ दूसरे और ब्राजील 21,814,693 संक्रमणों के साथ तीसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (9,140,441), रूस (8,417,305), तुर्की (8,032,958), फ्रांस (7,268,527), ईरान (5,924,638), अर्जेंटीना (5,288,807), स्पेन (5,011,148), कोलंबिया (5,002,387) , इटली (4,771,965), जर्मनी (4,607,958), इंडोनेशिया (4,244,358), मैक्सिको (3,805,765) और यूक्रेन (3,073,125) है।
जिन देशों ने 1,00,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (607,922), भारत (458,437), मैक्सिको (288,464), रूस (235,318), पेरू (200,246), इंडोनेशिया (143,405), यूके (141,098), इटली (132,100), कोलंबिया (127,281), ईरान (126,303), फ्रांस (118,625) और अर्जेंटीना (115,950) शामिल हैं।