राजनीति

असम की 5 में से 2 विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवार आगे

गुवाहाटी। असम की भवानीपुर और थौरा विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार फणीधर तालुकदार और सुशांत बोरगोहेन अपने कांग्रेस और निर्दलीय प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। ये जानकारी अधिकारियों ने दी। तालुकदार ने मार्च-अप्रैल के आम चुनावों में क्रमश: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और कांग्रेस के टिकट पर थौरा सीट से भवानीपुर सीट और बोरगोहेन से जीत हासिल की, लेकिन बाद में वे अपनी पार्टी और विधानसभा सदस्यता छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए।

गोसाईगांव, भवानीपुर, तामूलपुर, मरियानी और थौरा में 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे। पांच सीटों के करीब 8 लाख पात्र मतदाताओं में से कुल 73.77 प्रतिशत ने 31 उम्मीदवारों के लिए वोट डाला। यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के दो मौजूदा विधायकों की कोविड से निधन के बाद मतदान कराना जरूरी हो गया था, जबकि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के दो विधायक अपनी विधानसभा सदस्यता छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।

Related Articles

Back to top button