व्यापार

पाकिस्तान में मोबाइल फोन बनाना शुरू करेगी श्याओमी

नई दिल्ली: स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बनाने वाली दिग्गज चीनी कंपनी श्याओमी की पाकिस्तान में फोन बनाने की योजना है। जियो न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि कंपनी की स्थानीय साझेदार एयर लिंक कम्युनिकेशन लिमिटेड ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में दायर एक मैटिरियल डिसक्लोजर बयान में यह खुलासा किया है।

बयान में कहा गया है, वैश्विक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी श्याओमी ने पाकिस्तान में श्याओमी मोबाइल फोन के लिए अपने विनिर्माण भागीदार के रूप में एयर लिंक कम्युनिकेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेलेक्ट टेक्नोलॉजीज (प्राइवेट) लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है।

पिछले महीने, एयर लिंक ने घोषणा की थी कि वह एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेलेक्ट टेक्नोलॉजीज (प्राइवेट) लिमिटेड को शामिल करेगी।
एयर लिंक ने कहा था, इस पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी का प्राथमिक उद्देश्य कुछ चुनिंदा ब्रांड के अतिरिक्त मोबाइल डिवाइस निर्माण होगा।

एयर लिंक ने कहा कि वह शुरू में सालाना अनुमानित 25-30 लाख हैंडसेट के उत्पादन को लक्षित कर रहे हैं, जिसका व्यापार के अलावा कंपनी की प्रति शेयर आय पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। इन स्मार्टफोन्स के निर्माण से कंपनी के राजस्व में सालाना लगभग 45 करोड़ डॉलर का योगदान होगा।

बयान में कहा गया है, उत्पादन सुविधा कायद-ए-आजम औद्योगिक एस्टेट, कोट लखपत लाहौर में एयर लिंक की मौजूदा अत्याधुनिक मोबाइल निर्माण सुविधा के निकट स्थित होगी।

उत्पादन सुविधा जनवरी 2022 तक चालू होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button