टी20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान ने टॉस जीता, नामीबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
अबू धाबी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 31वें मैच में मंगलवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर नामीबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने तीनों मुकाबले जीते है। वहीं, नामीबिया को दो मैचों में एक में ही जीत हासिल हुई है। अगर इस मैच में पाकिस्तान जीती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम होगी।
टीमें इस प्रकार हैं-
पाकिस्तान इलेवन : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस राऊफ।
नामीबिया इलेवन : स्टीफन बार्ड, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड विसे, जे जे स्मिट, माइकल वैन लिंगन, जान फ्ऱीलिंक, जान निकोल लॉ़फ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन और बर्नार्ड शोल्ट्ज।