ज्ञान भंडार

नरक चौदस पर जरूर करें यह उपाय, आज की रात जलाएं 14 दीपक, घर की खास जगहों पर रखें

नई दिल्ली। दीपोत्‍सव (Deepotsav) पर्व के दूसरे दिन नरक चौदस (Narak Chaturdashi 2021) मनाई जाती है. इसे छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) भी कहते हैं। आज के दिन कुछ खास काम करने से व्‍यक्ति नरक में जाने से बच जाता है। नरक चौदस को रूप चौदस (Roop Chaudash) भी कहते हैं क्‍योंकि इस दिन महिलाएं उबटन लगाकर नहाती हैं और श्रृंगार करती हैं।

नरक चौदस के दिन दीये जलाने की परंपरा है। मान्‍यता है कि आज के दिन दीये जलाने से जिंदगी की सारी दुख-परेशानियां खत्‍म हो जाती हैं। धर्म और ज्‍योतिष में घर में इन दीपकों (Diyas) को रखने की खास जगहें भी बताई गईं हैं। यदि घर की इन जगहों पर आज के दिन दीपक रखे जाएं तो बहुत लाभ होता है।

घर की इन जगहों पर रखें दीये
छोटी दीवाली पर आमतौर पर 5 दीये जलाए जाते हैं जो कि पूजा घर, रसोई घर, पीने के पानी की जगह, पीपल के पेड़ और घर के मुख्‍य द्वार (यहां चौमुखा दीया रखें) पर रखे जाते हैं. लेकिन इस दिन 14 दीये जलाना बेहद शुभ होता है और यह जिंदगी के दुख और परेशानियों को खत्‍म करते हैं. आइए जानते हैं कि ये 14 दीये किन-किन जगहों पर रखने चाहिए।

  1. एक दीया शाम को ही घर के मुख्‍य दरवाजे के बाहर रख दें।
  2. कर्ज मुक्ति के लिए एक दीया सुनसान मंदिर में रखें।
  3. एक दीया मां लक्ष्‍मी के सामने रखें।
  4. एक दीया तुलसी कोट के नीचे रखें।
  5. एक दीया पीपल के पेड़ के नीचे रखें।
  6. एक दीया किसी नजदीकी मंदिर में रख दें।
  7. एक दीया घर में कचरा रखने वाली जगह पर रखें।
  8. एक दीया घर के बाथरूम में पानी की निकासी वाली जगह के पास रखें।
    9: एक दीपक घर की छत के किसी कोने में रखें।
  9. एक दीपक रसाई घर में जलाएं।
  10. एक दीपक घर की मुख्य खिड़की के पास रखें।
  11. एक दीपक घर की सीढ़ियों या फिर घर के बीचों-बीच ब्रम्‍ह स्‍थान में रखें।
  12. एक दीया पीने का पानी रखने की जगह पर रखें।
  13. रात में सोने से पहले सरसों के तेल का एक दीया दक्षिण दिशा की कचरे के ढेर के पास रख दें।

Related Articles

Back to top button