व्यापार
सोना हुआ सस्ता, चांदी का रेट भी गिरा, जानें नई कीमतें
मुंबई: वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुझान के बीच स्थानीय स्तर ग्राहकी सुस्त रहने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 610 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1100 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.20 प्रतिशत गिरकर 1783.74 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 1788.70 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। वहीं, चांदी हाजिर 0.22 प्रतिशत की तेज होकर 23.57 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
ग्राहकी कमजोर पड़ने से देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 610 रुपये सस्ता होकर 47013 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 720 रुपये फिसलकर 46960 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी 1100 रुपये लुढ़ककर 62131 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और चांदी मिनी भी 1100 रुपये गिरकर 62369 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।