इस रिसर्च से बड़ा खुलासा-टॉयलेट से भी ज्यादा पर्स में मौजूद होते हैं बैक्टीरिया
नई दिल्ली। कुछ चीजें महिलाओं को बहुत पसंद होती है, उनमें से एक है उनका पर्स(Purse). पर्स में महिलाएं अपने मेकअप (Makeup) से लेकर कई जरूरी सामान रखती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं महिलाओं का यही पर्स (Purse) उनकी बीमारियों का कारण बन सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि रिसर्च में बात सामने आई है. रिसर्च के मुताबिक, आपके हैंडबैग (handbag) में वॉलेट(Wallet), चाबियां(keys), सेल फोन(Cell Phone), लिपस्टिक (Lipstick) जैसी चीजें होती हैं लेकिन एक ऐसी चीज भी है जिसे आप देख नहीं सकते और वो है बैक्टीरिया(bacteria). जी हां, आपके पर्स में टॉयलेट से भी ज्यादा बैक्टीरिया मौजूद होते हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ रिसर्च स्टडी (National Institute of Health Research Study) के मुताबिक, पर्स के अंदर और बाहर दोनों तरफ उनकी सतहों पर बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. रिसर्च के दौरान 138 पर्स को शामिल किया गया था जिनमें 95% से अधिक पर्स में बैक्टीरिया मौजूद थे. यहां तक की पर्स की स्ट्रैप और हैंडल में भी बैक्टीरिया मौजूद थै.
आमतौर पर आप अपना पर्स हर जगह अपने साथ रखते हैं और जब आप दूषित हाथों से इसे या उसके अंदर की चीजों को छूते हैं तो बैक्टीरिया हाथों से उन सतहों पर स्थानांतरित हो जाते हैं. अपने हाथों को धोने से आपके हाथों से कीटाणु और बैक्टीरिया निकल जाते हैं, लेकिन अगर आप अपने हाथों को दूषित करने और उन्हें धोने के बीच पहले से ही अपने पर्स, फोन, वॉलेट आदि को संभाल चुके हैं, तो जैसे ही आप उन वस्तुओं को फिर से उठाते हैं, आप अपने हाथों को फिर से दूषित कर सकते हैं.
इतना ही नहीं, जब आप घर की अन्य चीजों पर ये पर्स रखते हैं, तो आप अपने घर के डाइनिंग रूम, टेबल या काउंटर जैसी अन्य सतहों को भी दूषित कर सकते हैं.
इसके अलावा, यदि आप अपना पर्स सार्वजनिक स्थानों पर रखते हैं, खासकर जब शौचालय का उपयोग करते हैं, तो इसके संपर्क में आने वाली किसी भी सतह से बैक्टीरिया पर्स पर लगने की संभावना होती है.
हानिकारक नहीं है ये बैक्टीरिया
रिसर्च में पाया गया कि पर्स पर पाए गए बैक्टीरिया रोगजनक नहीं थे. इनमें सबसे आम स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया पाया गया जो ज्यादातर लोगों की त्वचा पर पहले से ही होता है.
पर्स को बैक्टीरिया से बचाने के लिए करें ये काम
-अगर आपको शंका है कि आपके पर्स में बैक्टीरिया है या नहीं तो आप इसे सप्ताह में कम से कम दो बार साफ करें.
-पर्स की एक जगह बनाएं और घर में या सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी पर्स रखने से पहले दो बार सोचें.
-पर्स के बैक्टीरिया खत्म करने के लिए अगर संभव है तो सप्ताह में एक बार इसे गर्म पानी से साफ करें.
-यदि पर्स धो नहीं सकते तो इसे सीधे धूप में सुखाएं क्योंकि यूवी स्टरलाइज़ करने में बहुत अच्छा है.
-बैक्टीरिया से बचने के लिए पर्स को हाथ लगाने से पहले और बाद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
-जितनी बार हो सके अपने पर्स के अंदर की वस्तुओं को साफ करें. इस बात पर विचार करें कि आपने अपने पर्स में क्या रखा है और इसके दूषित होने या होने की कितनी संभावना है.