टीम इंडिया, कोच शास्त्री और कैप्टन कोहली… T-20 विश्व कप में तीनों का सफर हुआ पूरा
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जोड़ी सोमवार (8 नवंबर 2021) को आखिरी बार एक साथ मैदान पर दिखेगी। कोहली पहले ही घोषाणा कर चुके हैं कि वह टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे जबकि शास्त्री का बतौर कोच कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। भारत और नामीबिया (IND vs NAM T20) की टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में सोमवार को आमने सामने होंगी। विराट इस मैच में आखिरी बार टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे वहीं शास्त्री आखिरी बार कोच के रूप में दिखेंगे। टीम इंडिया के लिए नामीबिया के खिलाफ मैच महज एक औपचारिकता है।
अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई। भारत का मौजूदा टी20 विश्व कप में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। कोहली बतौर कप्तान और शास्त्री बतौर कोच लगभग 4 साल से एक साथ काम कर रहे थे। वैसे शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ 2014 में बतौर डायरेक्टर के रूप में जुड़े थे। साल 2017 में शास्त्री को टीम इंडिया का फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया था।
शास्त्री-कोहली की जोड़ी ने किए कई कमाल
शास्त्री और कोहली की कप्तानी में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना हो या फिर भारत को लगातार नंबर टेस्ट टीम बनाए रखना। टीम इंडिया विदेशी धरती पर लगातार अच्छा खेली। पहली एशियाई टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराई। एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार। भारतीय टीम के आक्रामक खेल और जीत की भूख ने क्रिकेट जानकारों को भी हैरान किया।
नहीं दिला पाए कोई ICC ट्रॉफी
भारत ने कोहली की कप्तानी में आईसीसी का कोई खिताब हासिल नहीं किया। साल 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में उसे पाकिस्तान से हारना पड़ा। 2019 के 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने उसे मात दी। वह पहली आईसीसी टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में भी उसे कीवी टीम ने हराया। भारत ने आखिरी बार 2013 में कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत ने टूर्नमेंट जीता था। उसके बाद से लगातार टीम इंतजार कर रही है।
न्यूजीलैंड शान से सेमीफाइनल में, भारत की रही सही उम्मीदें खत्म
ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान केन विलियमसन की रणनीतिक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था।
इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है। ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा। इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था।