गुजरात के खेड़ा टाउन थाना परिसर में लगी भीषण आग, 25 से अधिक वाहन जलकर स्वाहा
खेड़ा: गुजरात के खेड़ा शहर में पुलिस स्टेशन के भीतर आग लगने की खबर सामने आई है। शनिवार रात को जिले के पुलिस स्टेशन में अचानक आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार खेड़ा टाउन पुलिस स्टेशन के भीतर लगी आग में 25 गाड़ियां चलकर खाक हो गईं, जिसमे कई बाइक, ऑटोरिक्शा, कार शामिल हैं।
दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी वाहन जल गए थे। हालांकि गनीमत ये रही कि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अफसरों का कहना है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। राहत बचाव दल अभी भी मौके पर मौजूद है। इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि कल यानी शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल के कोरोना के ICU वार्ड में आग लगने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि छह मरीज झुलस गए थे। घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया था।