उत्तराखंडटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि राज्य अपना स्थापना दिवस मना रहा है. आज ही के दिन यानी 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड की स्थापना भारत के सत्ताइसवें राज्य के तौर पर हुई थी. हालांकि राज्य के गठन के बाद इसे उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 2007 में इसका नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. पिछले पांच सालों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है.

Related Articles

Back to top button