राज्य

मुंबई पुलिस ने बढ़ाई एंटीलिया की सुरक्षा,दो संदिग्धों की तलाश

मुंबई: मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। मुबई पुलिस की ओर से यह कदम एक टैक्सी ड्राइवर की ओर से आए फोन कॉल के बाद उठाया गया है। ट्रैक्सी ड्राइवर में फोन कॉल में मुंबई पुलिस को बताया था कि दो संदिग्ध लोग अंबानी के आवास एंटीलिया के बारे में जानकारी मांग रहे थे। साथ में ड्राइवर ने यह भी बताया था कि दोनों के पास एक बैग भी था।

मुंबई पुलिस सूचना देने वाले टैक्सी चालक का बयान दर्ज कर रही है और उसके बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. वहां बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. पुलिस को अब उन दोनों संदिग्ध लोगों की तलाश है, जो टैक्सीवाले से एंटीलिया के बारे में पूछताछ कर रहे थे.

पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाले टैक्सी चालक ने बताया कि वो दो लोग थे. उनमें एक दाढ़ी वाला शख्स था. जिसने किला कोर्ट के पास उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछी थी. उन दोनों के पास एक बैग भी था. इस सूचना के बाद पुलिस उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. महानगर में नाकेबंदी कर छानबीन की जा रही है. मुंबई पुलिस के आला अधिकारी खुद इस मामले की जांच पर नजर रख रहे हैं.

आपको बताते चलें कि मुंबई में 27 मंजिला एंटीलिया में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिजनों के साथ रहते हैं. इसी साल 25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी एक कार से बरामद हुई थी. उस गाड़ी में एक धमकीभरा नोट भी पुलिस को मिला था, जिसमें अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में भी उबाल आ गया था.

छानबीन में वो गाड़ी मनसुख हिरेन नामक एक कारोबारी की निकली थी, जो एक हफ्ते पहले ही अपनी कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा चुका था. लेकिन इस मामले के सुर्खियों में आने के एक सप्ताह बाद मनसुख हिरेन की लाश मुंब्रा क्रीक में पाई गई थी. इस पूरे मामले की साजिश रचने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच के एपीआई सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था. जो अभी भी जेल में बंद है. उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button