देहरादून: राज्य स्थापना दिवस परेड शुरू हो गई है। सबसे पहले सीएम धामी शहीद स्मारक पहुंचे। उन्होंने राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद सीएम धामी पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन में स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने परेड़ की सलामी ली।
उत्तराखंड आज 21 साल पूरे कर पूर्ण युवा हो चुका है। इन 21 साल में राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं तो कई ऐसे पहलू भी हैं जिनकी कसक आज भी दूर नहीं हो पाई है। जहां बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क-रेल-एयर नेटवर्क के लिहाज से उत्तराखंड तेजी से छलांग लगा रहा है। वहीं रोजगार, पलायन और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में आज भी राज्य अपेक्षित मुकाम हासिल नहीं कर पाया। हालांकि, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी भी बनाया गया।