राज्य
झारखंड के कोरोना के 23 नये मामले मिले, 22 हुए ठीक
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 22 मरीज ठीक हुए हुए है और 23 नए मरीज मिले हैं जबकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 12, धनबाद से आठ , गढ़वा से एक और सिमडेगा से दो नये कोरोना के मरीज मिले हैं। राज्य के राजधानी रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है।वहीं, राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 348905 हो गया हैं और अबतक कुल 16287692 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 146 सक्रिय केस हैं जबकि कोरोना के 343621 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5138 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।