उत्तराखंडराज्य

स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस पर किया स्वामित्व कार्डो का वितरण

हरिद्वार : स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड महोत्सव -राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों- दिनांक 07 से 13 नवम्बर,2021 तक के अन्तर्गत मंगलवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज के प्रेक्षागृह में पूर्व सैनिकों, कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों, आपदा के समय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने के साथ ही स्वामित्व कार्डों का वितरण भी किया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड उत्सव-राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये उपस्थित सभी सम्मानितजनों की प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे इसी तरह कार्य करते हुये प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।

सेना से जुड़े हुये जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें-आ. कैप्टन भगवान सिंह, से.नि. नायब सूबेदार नारायण सिंह, सूबेदार किशन सिंह रावत, हवलदार नरेन्द्र सिंह, कुशाल सिंह, आदि प्रमुख थे। कोरोना काल में जिन स्वयं सहायता समूहों ने उत्कृष्ट कार्य किया उनमें राधे-राधे समूह की विमला जोशी, नीरज, जयअम्बे समूह की वालेश व अनीता, शाही समूह की पिंकी एवं बेबी, गंगा समूह की नीरज सैनी व सविता, खुशी समूह की सरिता, किरन, सरस्वती प्रमुख हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोविड-19 में अपनी परवाह किये बगैर, जिन्होंने लोगों की सेवा की उन्हें भी स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने सम्मानित किया। उनमें-डाॅ. विनय कुमार सिंह, डाॅ. रोशन लाल, डाॅ. सागर प्रताप सिंह, डाॅ. नीतू, डाॅ. निशा भारद्वाज, वन्दना थापा आदि प्रमुख हैं। आपदा की विभिन्न कठिन घड़ियों में जिन सेवकों ने लोगों की मित्रवत भाव से अपनी जान की परवाह किये बिना सेवा की उन आपदा मित्रों में-सर्वश्री अमित कुमार, शुभम कुमार, अनन्त कुमार, अजित कुमार, विश्वेन्द्र, मांगेराम, सतवीर, प्रदीप, अशोक, कुलदीप, विक्रान्त, ओम प्रकाश, अंकित, सुमन, अनुज, निशू कुमार, सोनू सिंह नेगी, अजय, सचिन कुमार, देवेश घिल्डियाल, अतुल सक्सेना, आशिष ममगांई, राजेश, डाॅ. हरवीर कौर प्रमुख हैं। स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने सम्मान समारोह में जिन सामाजिक संगठनों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया, उन्हें भी सम्मानित किया। उनमें-रामराज ग्रामोद्योग, आदर्श सेवा समिति, आस्था सेवा संस्थान, वेद माता गायत्री ट्रस्ट आदि प्रमुख हैं।

कार्यक्रम में स्वस्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने सर्वश्री प्रेतम सिंह, देशराज, महिपाल सिंह, प्रीतम सिंह, काशीराम, किशनपाल, साधूराम, शत्रुघ्न चैरसिया, राकेश कुमार, श्यामपाल यादव तथा हुकम चन्द को स्वामित्व कार्डों का वितरण किया। ऋषिकुल परिसर पहुंचने पर जनपद प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ. जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत आदि का पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव रेडक्रास, डाॅ. नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक प्रदीप चौधरी, भाजपा नेता लव, मीडिया प्रभारी सुनील, पार्षद लोकेश पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीएस चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी तिवारी, एसीएमओ डाॅ. एचडी शाक्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button