उत्तराखंड

इन बहनों को ऐसी अजीब बीमारी, तीन साल से हैं अंधेरे में कैद

vineeta-vijaya-566610b512a23_exlstसोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे सीएम हरीश रावत को कांडा के ग्रामीणों ने दोनों बालिकाओं के बारे में बताया और इनके इलाज की मांग की। रुद्र सिंह भंडारी और ताजबर भंडारी ने बताया कि सरकार से यदि इन्हें मदद मिल जाए तो दोनों बहनें स्वस्थ हो सकती हैं। इस पर सीएम ने उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।

जानिए, क्या कहते हैं डॉक्टर
यदि ये बालिकाएं रोशनी को सहन नहीं कर पा रही हैं तो यह मस्तिष्क में अधिक उजाला पहुंचने से हो रहा होगा। जांच के बाद ही बीमारी का सही पता चल सकता है। ऐसे मामलों में रोशनी आंखों के जरिए सीधे ब्रेन में पहुंचती है, ब्रेन में स्पाइकन हो जाता है, जिस कारण फोटो सेंस्टिविटी बढ़ जाती है। इस बीमारी की जांच संभव है और दवा से ये दोनों ठीक भी हो सकती हैं।
-डॉ. पीके गुप्ता, मनोचिकित्सक, देहरादून।

इन बालिकाओं के बारे में आज ही ग्रामीणों ने बताया है। इनकी सुध ली जाएगी। जल्द ही तहसील की टीम गांव भेजी जाएगी।
-संजय कुमार, प्रभारी डीएम चमोली।

 

Related Articles

Back to top button