डॉक्टर को आया कॉल, दस लाख दो वरना बेटी को उठा लेंगे
मोतिहारी. बिहार बिहार में अपराध की वारदातें कम होती नहीं दिख रही हैं. अपराध की नई वारदातों में अपराधी सबसे ज्यादा डॉक्टरों को निशाना बना रहे हैं. नया मामला गोपालगंज से जुड़ा है, जहां अपराधियों ने एक डॉक्टर को निशाना बनाते हुए 10 लाख रूपए की रंदगारी मांगी है.
जिले के बरौली हेल्थ सेंटर में तैनात डॉ. देवकांत से अपराधियों ने दस लाख रूपए की रंदगारी की मांग की है. इस मामले में स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिस डॉक्टर से अपराधियों ने रंगदारी मांगी है वो सीवान के कागजी मुहल्ले के निवासी हैं.
अपराधियों ने रंदगारी टैक्स नहीं देने पर तीन साल की बेटी को अगवा करने की भी धमकी दी है. इस मामले को लेकर अपराधियों ने डॉक्टर समेत उनके ड्राइवर को भी कई दफे फोन किया. रंगदारी मांगने वालों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत नहीं करने की भी धमकी दी है.
फोन पर धमकी मिलने के बाद से डॉक्टर समेत परिवार भी सकते में है.