अन्तर्राष्ट्रीय
क्यूबा में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट जारी
हवाना। क्यूबा में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 403 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 957,735 हो गई है। इसी के साथ मामलों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। इसकी जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 4 लोगों की मौत हो गई, इसी के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,278 हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए मामले पूर्वी प्रांत होल्गुइन (92) में सामने आए, इसके बाद मध्य प्रांत सैंक्टी स्पिरिटस (67) और कैमागुए (65) मामले सामन आए हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के 1.12 करोड़ लोगों में से 78 लाख लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हो गया है । साथ ही देश में कोरोनावायरस के खिलाफ त्वरित टीकाकरण अभियान जारी है।