पौड़ी : उप निदेशक अर्थ एवं संख्या गढ़वाल मण्डल पौड़ी टीएस अन्ना की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में गढ़वाल मण्डल के जनपद स्तरीय प्रकाशनों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गढ़वाल मण्डल के समस्त जनपदों से अपर सांख्यकीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में उप निदेशक टीएस अन्ना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंकडो की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि इन आकंडों का उपयोग शासकीय विकास कार्यों में किया जाता है।
अर्थ एवं संख्याधिकारी उप निदेशक कार्यालय गढ़वाल मण्डल पौड़ी नलिनी ध्यानी द्वारा आंकड़ो की गुणवत्ता में सुधार हेतु सुझाव दिये गये। कार्यशाला मे अपर सांख्यिकीय अधिकारी पौड़ी सुन्दर सिंह तोमर, धीरज गुप्ता, अरविन्द सैनी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार मिश्र, वीरेन्द्र सिंह नेगी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी रूद्रप्रयाग संतोष कुमार, अपर संख्याधिकारी टिहरी संदीप कुमार, अपर संख्याधिकारी उत्तरकाशी मनोज कुमार, अपर संख्याधिकारी देहरादून डॉ. मोनिका श्रीवास्तव, बृजपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।