सलमान खान की सलाह पर महिमा मकवाना को मिला अंतिम में चांस
मुंबई: एक्ट्रेस महिमा मकवाना जल्द ही सलमान खान की फिल्म अंतिम:द फाइनल ट्रूथ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस की माने तो उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि जो सपना उन्होंने कुछ साल पहले देखा था वो आखिरकार पूरा होने जा रहा है। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में महिमा ने बताया कि वे किसी भी तरह सलमान खान की उम्मीदों पर खरी उतरना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। इस फिल्म के रिस्पांस के बाद वे अपने करियर का अगला मोड़ तय करेंगी। महिमा मकवाना कहती हैं, “सलमान सर के साथ मैंने सबसे पहले बिग बॉस के सेट पर स्क्रीन शेयर किया था। उस वक्त मैं अपना टीवी शो ‘शुभारंभ’ प्रमोट करने गई थी। मुझे याद है, मैं बहुत नर्वस थी। जब उनके साथ स्टेज पर थी, तब समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं।
हालांकि, इस बीच इतने बड़े स्टार के साथ काम करने की एक्साइटमेंट भी थी। यकीन मानिए उस दिन से मैं यही सपना देखती थी कि कभी आगे चलकर सलमान खान के साथ और भी काम करने का मौका मिले। एक साल बाद मेरा ये सपना पूरा हुआ। उन्होंने फिल्म के लिए मेरा नाम सजेस्ट किया, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उन्हें मुझसे बहुत उम्मीदें हैं और मैं हर हाल में उनकी उम्मीदों पर खरी उतरना चाहती हूं। अब तक मैंने बेस्ट देने की कोशिश की है, उम्मीद करती हूं आॅडियंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिले (मुस्कुराते हुए)। महिमा मकवाना आगे कहती हैं, “सलमान सर के साथ फिल्म में मेरे कुछ ही सीन्स हैं। लेकिन, एक बात जो उन्होंने मुझे हर बार कही थी, वो ये है कि आपको इस सेट पर सबसे ज्यादा मेहनती इंसान बनना होगा।
साथ ही उन्होंने मुझे अपनी जड़ को कभी नहीं भूलने की एडवाइस भी दी थी। हर बार बस यही कहते थे कि चाहे तुम कितनी भी आगे क्यों नहीं बढ़ जाओ, अपनी सफलता को अपने ऊपर हावी मत होने देना। ट्रेलर लांच के दिन उन्होंने मेरी मां को इंट्रोड्यूस कराया, उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। मैं ये मोमेंट्स कभी नहीं भूलूंगी। बता दें कि, फिल्म में महिमा मंदा का किरदार निभा रही हैं। उनके अपोजिट अभिनेता आयुष शर्मा नजर आएंगे। एक्ट्रेस कहती हैं, मंदा एक चायवाली है जो बहुत स्ट्रांग और कॉन्फिडेंट है। कोई उससे पंगा नहीं ले सकता, वो खुद अपने लिए खड़ी होती है, चाहे कोई भी सिचुएशन क्यों ना हो। मेरे लिए मंदा का किरदार बहुत ही इंस्पायरिंग है और कहीं-न-कहीं मैं खुद को इस किरदार से रिलेट कर पाती हूं।
जब महेश सर (मांजरेकर) मेरा आॅडिशन ले रहे थे, तब उन्होंने मुझे इस किरदार के लिए किसी भी तरह की तैयारी करने से इंकार किया। बस स्क्रिप्ट दे दी और कैमरा के सामने मंदा का किरदार निभाने को कहा। उन्होंने जैसा कहा मैंने वैसा किया और उसी दिन मैं फिल्म के लिए फाइनल हो गई (मुस्कुराते हुए)। महिमा टेलीविजन के कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। अब जब वे फिल्मों का रुख कर रही हैं तो क्या टेलीविजन पर वापसी करेंगी इस सवाल पर, महिमा कहती हैं, “क्यों नहीं टीवी के माध्यम से ही तो मुझे मौका मिला एक्टिंग सिखने का, भला इसे इंकार कैसे कर सकती हूं। ना जाने क्यों कई टीवी एक्टर्स की ये शिकायत होती है कि उन्हें फिल्मों में मौका नहीं मिलता। लेकिन मैं ऐसा नहीं मानती। पहले स्टीरियोटाइप होते थे, लेकिन अब नहीं। अब टेलीविजन और फिल्म का ब्रिज जुड़ चूका है। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद, एक्टर्स अपने आप को एक्स्प्लोर कर रहे हैं। उनका टैलेंट अब किसी एक प्लेटफॉर्म तक सिमित नहीं रहा। इस फिल्म के रिस्पांस के बाद वे अपने करियर का अगला मोड़ तय करेंगी।” बता दें कि, अंतिम मराठी फिल्म मुलसी पैटर्न का रीमेक है, जो 26 नवंबर को रिलीज होगी।