गृहमंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारंभ करेंगे
भारत सरकार के गृहमन्त्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ कल 13 नवम्बर को सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ करेंगे जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है कार्यक्रम स्थल शिवहर्ष किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर व अम्बिका प्रताप नरायन महा विद्यालय में आज एडीजी अखिल कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा है कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 नवम्बर से होने वाले सांसद खेल महाकुम्भ का शुभारंभ भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उनके आगमन और आयोजन की सफलता को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
उन्होने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम बस्ती के युवाओं को समर्पित है,ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रतियोगिता में केवल बस्ती के ही खिलाड़ी भाग लेंगे,उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भरपूर मौका मिलेगा। आपको बताते चलें कि कार्यक्रम स्थल शिवहर्ष किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आज एडीजी अखिल कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए । कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में रूट डायवर्जन रहेगा,सुरक्षा के लिए 4 बटालियन पीएसी,3 पुलिस अधीक्षक,7 अपर पुलिस अधीक्षक,20 क्षेत्राधिकारी,1 हजार कान्सटेबल के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।