अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की विध्वंसक भूमिका की खुली पोल

वाशिंगटन: अमेरिका की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान से जुड़े मामलों में पाकिस्तान लंबे समय से सक्रिय और कई मामलों में विध्वंसकारी एवं अस्थिरता लाने जैसी भूमिका निभाता रहा है। इसमें तालिबान को समर्थन देने के लिए एक प्रविधान का सहारा लेना भी शामिल है। तालिबान को सत्ता में काबिज करने में पाकिस्तान ने बड़ी भूमिका निभाई है।

रिपोर्ट में पहले भी इसकी जानकारी दी जाती रही है। हालांकि, पाकिस्तान इन आरोपों को नकारता रहा है। द्विपक्षीय कांग्रेस शोध सेवा की रिपोर्ट में कहा गया कि यदि पाकिस्तान, रूस और चीन जैसे अन्य देश और कतर जैसे अमेरिका के साझीदार तालिबान को और मान्यता देने की दिशा में बढ़ेंगे तो इससे अमेरिका अलग-थलग पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button