उत्तराखंडराज्य

भगवान श्री राम के जीवन को आदर्श मानकर भारतीय समाज अपने जीवन को जीने का प्रयास करता है: वन मंत्री

कोटद्वार। दुर्गापुर स्थित हल्दीहाथ वेडिंग प्वांइट में आयोजित रामकथा में उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । इस पावन अवसर पर राम कथा को श्रवण करने आए राम भक्तों को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा भगवान राम भारतीय समाज के कण कण में विराजमान है भगवान राम भारत की ऐतिहासिक धार्मिक परंपरा के नायक हैं उनके जीवन को आदर्श मानकर भारतीय समाज अपने जीवन को जीने का प्रयास करता है ।

आज अयोध्या में लाखों राम भक्तों के बलिदान के बाद ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व विदेशी हमलावरों ने हमारे ऊपर हमला करके राम जन्म स्थान, कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ के मंदिर को सिर्फ इसलिए तोड़ दिया था कि हमारी आने वाली पीढ़ी रोज इस बात को सोचे कि हम गुलाम हैं परंतु हिंदू समाज ने अपने संघर्ष करने की आदत को नहीं छोड़ा और प्रतिदिन राम मंदिर की मुक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति देता रहा और आज लंबे ऐतिहासिक संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

राम कथाओं के माध्यम से राम कथा वाचक भगवान राम के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करते है। राम कथा में राकेश बलूनी, कमल नेगी, प्रेम सिंह नेगी, दीपक गौड़, कुलदीप रावत, मुन्नालाल मिश्रा, अनिरुद्ध ध्यानी, सुभाष पांडे, गौरव जोशी, जनसंपर्क अधिकारी चंद्रप्रकाश नैथानी, मीडिया प्रभारी धर्मवीर सिंह गुसाईं आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button