पाकिस्तान में रहस्यमयी बुखार ने फैलाई सनसनी, कराची में अफरातफरी, समझ नहीं पा रहे डॉक्टर
कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में रहस्यमयी बुखार ने लोगों को परेशान कर दिया है और अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जबकि डॉक्टरों को तमाम जांच के बाद भी बुखार को लेकर ज्यादा कुछ पता नहीं चल पा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि, इस रहस्यमयी बुखार के मरीजों में ठीक वही लक्षण दिख रहे हैं, जो डेंगू के मरीजों में देखे जाते हैं, लेकिन टेस्ट करने पर पता चल रहा है कि मरीजों को डेंगू नहीं है।
पाकिस्तानी अखबरने डॉक्टर्स, पैथोलॉजिस्ट और मेडिकल रिपोर्ट्स के हवाले से रिपोर्ट दी है कि, कई लोगों को तेज वायरल बुखार के बाद जब डॉक्टरों ने टेस्ट करवाया तो पता चला कि मरीजों को डेंगू नहीं है। लेकिन मरीजों में तमाम लक्षण डेंगू के ही देखने को मिल रहे हैं। डॉव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में मॉलिक्यूलर पैथोलोजी विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सईद खान ने पाकिस्तानी अखबार से कहा कि, “पिछले कुछ हफ्तों से हम वायरल बुखार के मामले देख रहे हैं, जिसमें मरीजों में प्लेटलेट्स और व्हाइट ब्लड सेल्स गिर रही हैं, जबकि दूसरे मेडिकल लक्षण भी डेंगू बुखार के समान हैं। लेकिन जब इन रोगियों का NS1 एंटीजन टेस्ट किया जाता है, तो उनके टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ रहे हैं”।
रिपोर्ट के मुताबिक, कराची शहर के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सकों और हेमेटो-पैथोलॉजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी पुष्टि की है कि, कराची में एक डेंगू वायरस जैसा वायरस फैल रहा है, जिससे एक ऐसी बीमारी हो रही है जो डेंगू बुखार के समान ही लक्षण दिखा रहा है। और इसके लिए समान मेडिकल ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल की आवश्यकता है लेकिन यह है डेंगू बुखार नहीं है। गुलशन-ए-इकबाल में बच्चों के अस्पताल से जुड़े एक मॉलिक्यूलर वैज्ञानिक, डॉ मुहम्मद जोहैब ने भी पुष्टि की है, कि वायरल बुखार के मामले, जो डेंगू नहीं है, लेकिन डेंगू जैसे लक्षण हैं, उसे उन्होंने मरीजों के अंदर पाया है और अब तक कई मरीजों में बुखार के लक्षण की पुष्टि हो चुकी है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कराची शहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से अब मेडिकल व्यवस्था पर असर पड़ना शुरू हो चुका है। गुलशन-ए-इकबाल अस्पताल के डॉक्टर डॉ. मुहम्मद जोहैब ने कहा कि, ”इस रहस्यमयी वायरल बीमारी के साथ साथ कराची में डेंगू भी फैला हुआ है और दोनों तरह के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिससे डॉक्टरों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इसके अलावा कराची में प्लेटलेट्स की मेगा यूनिट के साथ-साथ रैंडम यूनिट्स की काफी ज्यादा कमी है। लोग मेगा यूनिट और रैंडम प्लेटलेट्स यूनिट के लिए भटकने को मजबूर हैं और अब मरीजों की जिंदगी पर खतरा मंडराने की नौबत आ चुकी है”।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) के हवाले से बताया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को डेंगू बुखार के 45 नए मामले सामने आए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मौजूदा सीजन में देश की राजधानी में मच्छर जनित वायरल बीमारी के कुल 4,292 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, डेंगू एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण है जो गर्म, उष्णकटिबंधीय जलवायु में आम है और अक्सर बारिश के मौसम में चरम पर होता है।