उत्तर प्रदेशराज्य
रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा बांदा का मेडिकल कालेज
लखनऊ : राजकीय मेडिकल कालेज बांदा अब रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा। प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि बांदा के मेडिकल कालेज का नाम रानी दुर्गावती रखे जाने का फैसला किया गया है। वह कालिंजर के राजा कीर्तिवर्मन सिंह चंदेल की एकमात्र संतान थी।
बांदा जिले के कालिंजर किले में इनका जन्म पांच अक्टूबर, 1524 में दुर्गाष्टमी के दिन हुआ था और इसी कारण इनका नाम दुर्गावती रखा गया। अपने नाम के अनुरूप ही तेज, साहस व शौर्य के कारण उनकी कीर्ति चारों ओर फैली। इससे प्रभावित होकर गोंडवाना साम्राज्य के राजा संग्राम शाह ने अपने पुत्र दलपत शाह से इनका विवाह किया।