व्यापार

ऋण के बदले शेयर विकल्प की समीक्षा करेगा आरबीआई

1-1438780248रिजर्व बैंक (आरबीआई) व्यावसायिक बैंकों की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति कम करने तथा जोखिम में फं सी पूंजी से संबंधित परियोजनाओं को दुबारा पटरी पर लाने के लिए ऐसी कंपनियों के शेयर खरीदने के इस साल जून में दिए गए विकल्प की समीक्षा करेगा। 
 
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एस. एस. मुंद्रा ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि जल्द ही केंद्रीय बैंक इस संबंध में कुछ नई घोषणा कर सकता है। 
 
उल्लेखनीय है कि जून में व्यावसायिक बैंकों को जोखिम में फं सी संपत्ति से संबद्ध कंपनियों के शेयरों के अधिग्रहण की अनुमति दी थी ताकि प्रबंधकीय अधिकार उनके पास आ जाएं और वे नए सिरे इसे पटरी पर लाने के लिए आवश्यक कदम उठा सकें। इस दौरान बैंक इस परिसंपत्ति को जोखिम में फंसी परिसंपत्ति की जगह स्टैंडर्ड परिसंपत्ति की श्रेणी में दिखा सकेंगे। 
 
अब तक इस बैंकों ने इस विकल्प को उत्साहवद्र्धक प्रतिसाद नहीं दिया है। मुंद्रा ने कहा, ‘अभी इस पर काम चल रहा है। जल्द ही आपको इस पर नयी घोषणा सुनने को मिलेगी। हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं।’

 

Related Articles

Back to top button