स्पोर्ट्स

NZ vs AUS: डेविड वार्नर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, हेडन को पीछे छोड़ा

दुबई: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है। इस बार दोनों ही टीमें पहली बार यह खिताब जीतने के लिए जी-जान लगा रही थीं, लेकिन कंगारू टीम ने बाजी मार ली और चैंपियन बने। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक उपलब्धि अपने नाम की। वार्नर टी-20 विश्वकप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। वार्नर ने इस विश्व कप में सात मुकाबलों में 289 रन बनाए।

वार्नर ने आज के मुकाबले में 30 रन बनाते ही यह मुकाम हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले यह रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के नाम था। हेडन ने 2007 टी-20 विश्वकप में 265 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने 2012 टी-20 विश्वकप में 249 रन बनाए थे। वार्नर ने इन दोनों को पीछे छोड़ दिया। फाइनल से पहले वार्नर के 6 मैचों में 236 रन थे।

वार्नर इस टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। खराब आईपीएल के बाद वार्नर अचानक से फॉर्म में लौटे और अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने में काफी मदद की है।

वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मुकाबलों में मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14, श्रीलंका के खिलाफ 65, इंग्लैंड के खिलाफ 1, बांग्लादेश के खिलाफ 18, वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 38 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने फाइनल में छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की।

Related Articles

Back to top button