अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान संकट : साझा हितों पर भारत के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका संकटग्रस्त अफगानिस्तान के लिए साझा हितों पर साथ मिलकर काम करेंगे। अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने यह जानकारी दी। थॉमस वेस्ट ने नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, संयुक्त सचिव जेपी सिंह और अन्य के साथ नई दिल्ली में बैठक कर खुशी हुई।

उन्होंने कहा, ‘हम एक स्थिर और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान में अपने प्रचुर साझा हितों को संबोधित करने के लिए अपने करीबी साथी के साथ मिलकर काम करेंगे।’ पिछले दिनों दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद में भी जुटे थे 8 देशों के एनएसए

गौरतलब है कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर नई दिल्ली में ही पिछले हफ्ते आयोजित दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद में आठ प्रतिभागी देशों की ओर से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया था कि अफगानिस्तान कट्टरपंथ व उग्रवाद से मुक्त रहे तथा कभी वैश्विक आतंकवाद का स्रोत नहीं बन पाए। इसके साध ही अफगान समाज में सभी वर्गों के लिए भेदभाव रहित एवं एकसमान मानवीय मदद उपलब्ध हो।

भारत की पहल पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता में आहूत इस बहुपक्षीय बैठक में ईरान, रूस, कजाखस्तान, किर्गीज गणराज्य, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान तथा तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अथवा सुरक्षा परिषद के सचिवों ने भाग लिया था। बैठक में पाकिस्तान और चीन ने हिस्सा नहीं लिया था।

Related Articles

Back to top button