अन्तर्राष्ट्रीय

सेना को कुलगाम मुठभेड़ में मिली सफलता, चार आतंकी ढेर

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार शाम सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। खबर लिखे जाने तक चारों आतंकियों की पहचान नहीं हुई। पुलिस ने कहा कि पोम्बई गांव में आज शाम उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के बाद उन्हें घेर लिया गया। इस दाैरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई।

अंततः सेना को सफलता मिली और चार आतंकी मारे गए। इससे पहले श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सोमवार को मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तानी निकला जो रविवार को डाउनटाउन में हुए हमले में शामिल था। जबकि उसके दो मददगार भी मारे गए हैं। मददगारों में एक उस मकान का मालिक है, जिसने आतंकियों को पनाह दी थी। आतंकियों के पास से दो पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button