अन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रपति बाइडेन से झगड़ा पड़ेगा भारी, अमेरिका की उपराष्ट्रपति पद से हटाई जा सकती हैं कमला हैरिस

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच संबंध काफी खराब मोड़ पर पहुंच चुके हैं और ऐसी रिपोर्ट है कि कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है। व्हाइट हाउस से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस के टीम को लग रहा है कि, उप-राष्ट्रपति को प्रमुख काम-काज से अलग-थलग किया जा रहा है, जबकि राष्ट्रपति बाइडेन की टीम का मानना है कि, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिकी जनता के साथ खेल रही हैं और इन सबके बीच खबर है कि, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को पद से हटाने की कोशिश की जा सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस और जो बाइडेन के संबंध काफी खराब हो चुके हैं और पिछले कुछ महीनों में जहां राष्ट्रपति बाइडेन की रेटिंग में भारी गिरावट आई है, वहीं कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग और भी ज्यादा गिर गिर गई और व्हाइट हाउस में ऐसी अफवाह फैल रही है कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन कमला हैरिस को पिछले दरवाजे से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करते देश में नये उप-राष्ट्रपति की नियुक्ति कर सकते हैं। व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके शीर्ष सहयोगी सीमा संकट जैसे मुद्दों को लेकर जो बाइडेन और उनकी टीम से निराश हैं। वहीं, कमला हैरिस इस बात से भी नाराज हैं कि, राष्ट्रपति बाइडेन ने कैसे श्वेत व्यक्ति और देश के परिवहन सचिव पीट बटिगिएग का बचाव काफी सख्ती के साथ किया।

बताया जा रहा है कि सीमा विवाद को लेकर कमला हैरिस काफी नाराज हैं और जब एनबीसी न्यूज चैनल के होस्ट ने उनसे सीमा विवाद को लेकर सवाल पूछा था, तो वो ‘अजीब तरह से हंस पड़ीं’। इसके साथ ही अप्रूवल रेटिंग को लेकर भी कमला हैरिस पर गाज गिर सकती हैं। आपको बता दें कि, अमेरिका में किसी जिम्मेदार पद पर बैठे नेता के अप्रूवल रेटिंग का मतलब ये होता है, कि देश में उनकी लोकप्रियता क्या है। पिछले कुछ महीनों में खासकर अफगानिस्तान संकट को जिस तरह से बाइडेन ने संभाला है, उसे लेकर उनकी काफी किरकिरी हो रही है और राष्ट्रपति चुनाव के वक्त बाइडेन की रेटिंग जहां 53 प्रतिशत थी, वो अब गिरकर 41 प्रतिशत तक आ चुकी है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने कहा है कि, बाइडेन और हैरिस के बीच किसी तरह के मतभेद नहीं हैं।

रविवार को जब सीएनएन ने पहली बार बाइडेन और हैरिस के बीच कलह की खबर छापी थी, तो व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने काफी जोरदार तरीके से उस खबर का खंडन किया था और कहा था कि, ”कमला हैरिस एक महत्वपूर्ण भागीदार और साहसी नेता हैं, जिन्होंने देश के सामने आई महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना किया है।’ हालांकि, सीएनएन ने रिपोर्ट में कहा है कि, कमला हैरिस के शीर्ष सहयोगी ने साफ तौर पर शिकायत करते हुए कहा कि, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पद से हटाने की कोशिश की जा रही है। वहीं हैरिस की एक और उच्च-स्तरीय पूर्व सहयोगी ने सीएनएन को कहा कि, ”वो उन्हें लगातार हटाने की कोशिश कर रहे हैं और किसी गलती का इंतजार कर रहे हैं।”

बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि, 2024 में देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ही चुनाव लड़ेंगे या फिर कोई नया उम्मीदवार होगा। 2024 में बाइडेन की उम्र 80 साल की हो जाएगी और अगर वो फिर से चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाते हैं या फिर अगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, तो ऐसी रिपोर्ट है कि, कमला हैरिस अपनी दावेदारी ठोक सकती हैं। लिहाजा ऐसी भी रिपोर्ट है कि, कमला हैरिस के ‘पर’ कतरने की कोशिश की जा रही है। बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी में चर्चा जोरों पर है कि, बाइडेन चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, वहीं अमेरिकी मीडिया में अभी राष्ट्रपति पद के अगले उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप का फिर से चुनावी मैदान में आना करीब करीब तय माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button