नाम बदलने वाली सरकार को इस बार बदल देगी जनता
गाजीपुर। हर चीज का नाम बदल देने वाली सरकार को इस बार यूपी की जनता बदलने को तैयार है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजीपुर के हैदरिया पखनपुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 5 सालों से प्रदेश के नौजवान, नौकरी और रोजगार का इंतजार करते रह गए। लेकिन प्रदेश में बुल और बुलडोजर ही चलता रहा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के नौजवान और किसान बदलाव के लिए तैयार हैं और यह भाजपा के सफाये की शुरुआत है।
बुधवार को पखनपुरा से विजय रथ यात्रा का शुभारंभ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाकर योगी सरकार ने अच्छा काम किया है लेकिन यह आधा-अधूरा विकास है। क्योंकि यह एक्सप्रेस-वे सपा सरकार की देन है और हमने इस एक्सप्रेस-वे के किनारों पर मंडी सहित तमाम सरकारी सुविधाएं देने की योजना बनाई थी जिन्हें सरकार ने पूरा नहीं किया। अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को मानकों के अनुरूप न बना होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार आने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का सबसे अच्छा एक्सप्रेस-वे साबित होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह एक रंग वाले बदलाव नहीं ला सकते। समाजवादी का रंग सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला रंग है। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा अखिलेश ने कहा कि किसानों को ना तो खाद मिल रही है और ना ही समय से धान की कीमत। हवाई चप्पल में चलने वाले को हवाई जहाज में बैठाने का वादा किया था मगर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर गरीबों-किसानों की गाड़ी तक नहीं चलने दे रहे। इस सरकार में हर चीज के दाम बढ़ गए हैं।
गौरतलब है कि पखनपुरा से विजय रथ यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आजमगढ़ होते हुए लखनऊ तक जाएगी। विजय रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ थे। इस यात्रा के जरिए सपा पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने का काम करेगी।