सर्दी के लिए स्किन को इस तरह करे तैयार
सर्दी में स्किन को ज्यादा केयर की जरूरत होती है, क्योकि इस मौसम में स्किन रूखी और खिची-खिची हो जाती है | सर्दी में स्किन को मॉइश्चराइज आप करते ही है, लेकिन सिर्फ मॉइश्चराइजर काफी नहीं है | आप विटामिन ई युक्त Mosturizer लगाएं और चेहरे को दिन में दो बार साफ पानी से वॉश करें। इसके अलावा यहां जाने ओर किस तरह सर्दी के लिए स्किन को तैयार कर सकते है:
सर्दी में स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है, ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और खुले हुए स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। आप सर्दी में हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करे |
सर्दी में स्किन ड्राई रहती है इसलिए ऑयली मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें , ऐसा करने से लंबे समय तक क्रीम लगाने की जरूरत नहीं होगी | इसके अलावा ड्राई हवा और तेज सूरज की किरणें से बचने के लिए लोशन, मॉइस्चराइजर या क्रीम को SPF के साथ खरीदें, SPF वाले प्रोडक्ट स्किन पर असरदार रहते है |
सर्दी में होंठ सूख कर फटने लगते हैं, इसीलिए होंठों पर लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें। ये त्वचा को पोषण देगा और डेड, फटी त्वचा को हटा देगा।