पेट के कीड़ों से निजात दिलाता है ये जादुई नुस्खा, एक बार में ही सबकुछ साफ
यूँ तो इंसान को जीवन में कई शारीरिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है. इन्ही में से एक समस्या पेट में कीड़े होना भी है. वैसे हम आपको बता दे कि पेट में कीड़े होना कोई मामूली समस्या नहीं है, कि इसे हल्के में लिया जाएँ. गौरतलब है, कि ये रोग कई कारणों से हो सकता है. जैसे कि खराब भोजन खाने या कुछ पीने से, घर के आस पास गंदगी और कच्चे भोजन आदि का लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से भी पेट में कीड़े होने के काफी चांस है. ऐसे में बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है.
वही सामान्य तौर पर देखा जाएं तो हर इंसान के पेट में कीड़े होने के लक्षण एक जैसे नहीं होते. दरअसल ये लक्षण कीड़ो के प्रकार और उनकी संख्या पर निर्भर करते है. ऐसे बहुत से बच्चे है, जिन्हे स्कूल में पेंसिल, रबड़ या चाक खाने की आदत होती है. आपको बता दे कि इससे भी पेट में कीड़े हो सकते है. इसके इलावा सबसे बड़ी समस्या तो तब पैदा होती है, जब ये कीड़े पेट में अंडे देते है. इसके बाद इन अंडो में से कीड़े निकलने शुरू हो जाते है. वैसे अगर आप इस बात का पता नहीं लगा पा रहे कि आपके या आपके बच्चे के पेट में कीड़े है या नहीं, तो आज हम आपको इसके कुछ लक्षण बताते है, जो आपकी सहायता करेंगे. इन लक्षणों को पढ़ कर आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है, कि कीड़े है या नहीं.
इसमें सबसे पहला लक्षण पेट में दर्द होना, जरूरत से ज्यादा भूख लगना, वजन का कम होना, कमजोरी होना, पेट में सूजन का होना, पैरो में दर्द होना, नींद में दांतो का आपस में पीसना, होंठ सफ़ेद होना, सिर दर्द, शरीर का रंग काला होना और चेहरे पर सफ़ेद चकते पड़ना आदि इसके लक्षण है. गौरतलब है, कि इन लक्षणों में से यदि आपको तीन लक्षण भी महसूस हो तो आप तुरंत ये उपचार करे जो हम आपको बताने वाले है. अब यूँ तो बाजार में पेट के कीड़े खत्म करने के लिए कई प्रकार की दवाईयां और चूर्ण मिलते है. मगर कई बार उनसे फायदा नहीं हो पाता.
इसके इलावा कई बार बच्चे इन दवाओं को खाने से साफ़ मना कर देते है. तो हम आपको बता दे कि पेट के कीड़े खत्म करने की सबसे अच्छी दवा घरेलू चटनी है और इस चटनी को बनाने के लिए आपको थोड़ा सा पुदीना, निम्बू और काली मिर्च चाहिए. ऐसे में अगर आप किसी एक व्यक्ति के लिए चटनी बना रहे है, तो आपको कुछ पुदीने के पत्तो में एक से डेढ़ चम्मच निम्बू और चार से पांच काली मिर्च डाल कर इसका मिश्रण बनाना है.
इसके साथ ही अगर आप चाहे तो ये चटनी आप मिक्सी में भी बना सकते है. यहाँ तक कि आप इसमें अपने बच्चे के स्वादनुसार थोड़ा सा नमक और चीनी भी मिला सकते है. गौरतलब है, कि लगभग पांच छह दिनों तक रोज सुबह और शाम एक एक चम्मच इस चटनी को खाने से आपको पेट के कीड़ो से छुटकारा जरूर मिल जाएगा.