कोविशील्ड और कोवैक्सीन को 110 देशों ने दी मान्यता
नई दिल्ली: भारत के लिए एक राहत भरी खबर है, जहां दुनियाभर के 110 देशों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। इससे पहले 10 नवंबर को कोवैक्सीन और कोविशील्ड को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग प्राप्त हुई थी। वहीं दूसरी ओर देश में युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान जारी है, जहां गुरुवार को टीकाकरण कवरेज 115 करोड़ के पार पहुंच गया। coronavirus केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना टीकाकरण कवरेज 115,14,76,793 हो गया है। गुरुवार शाम 7 बजे तक 65,45,982 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी। वहीं कोरोना केस की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 11919 नए मामले सामने आए। जिसके बाद से एक्टिव केस की संख्या 1,28,762 हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 11242 लोग रिकवर हुए, ऐसे में कुल रिकवरी आंकड़ा 3,38,85,132 हो गया है।
साथ ही रिकवरी रेट 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। आ रही नई वैक्सीन हाल ही में भारतीय प्राधिकरण ने जायडस कैडिला की वैक्सीन को भी मंजूरी दी थी। जिसके बाद भारत सरकार ने उसकी 1 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया, जो 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सितंबर से कंपनी इस वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर देगी। जिसके बाद राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत इसको लोगों को लगाया जाएगा। वैसे तो इस वैक्सीन को 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मंजूरी मिली है, लेकिन अभी सरकार ने सिर्फ वयस्कों को लगाने का फैसला किया है।
कोरोना महामारी के बीच क्यों बहुत खतरनाक है वायु प्रदूषण का बढ़ना? रिसर्च में हुआ खुलासाकोरोना महामारी के बीच क्यों बहुत खतरनाक है वायु प्रदूषण का बढ़ना? रिसर्च में हुआ खुलासा कम प्रतिशत वाले राज्यों पर फोकस बहुत से राज्य ऐसे हैं, जहां टीकाकरण की रफ्तार बहुत ज्यादा धीमी है। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। जिसमें उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया, जहां आंकड़ा बहुत कम है। इस बैठक में जिलाधिकारी भी थे, जिन्हें पीएम की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया।