राजस्थान में कटौती के बाद भी इस जगह की तुलना में 29 रुपये महंगा मिल रहा है पेट्रोल
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। दीवाली से ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। पिछले दिनों राजस्थान सरकार ने अपने हिस्से का वैट घटा दिया था, जिसकी वजह से राज्य में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो गया था। इसके बावूजद यूपी सहित अन्य राज्यों की तुलना में वहां पेट्रोल और डीजल महंगा मिल रहा है। पोर्ट ब्लेयर और राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमतों में 29 रुपये का अंतर है।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।
हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।