नई दिल्ली (New Delhi) . तीन नए कृषि कानूनों की वापसी का पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से ऐलान किए जाने के बाद अब इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक बुधवार (Wednesday) को केंद्रीय कैबिनेट में कानूनों की वापसी का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसी महीने के अंत में शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में इन्हें वापसी के लिए रखा जाएगा.