टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

संयक्त किसान मोर्चा की आज लखनऊ में महापंचायत , मंत्री अजय मिश्रा और एमएसपी पर बुलाई बैठक

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा आज लखनऊ में किसान महापंचायत करने जा रहा है। जिसमें कई किसान नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकोगार्डंन बंगला बाजार में बुलाई गई है। संयुक्त किसान मोर्चा अन्य मुद्दों को लेकर 27 नवंबर को एक और बैठक करेगा जबकि 29 नवंबर को किसानों का संसद तक निर्धारित मार्च तय कार्यक्रम के अनुरूप ही होगा।

आंदोलनरत किसान समूहों के मुख्य संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने आगे अब और क्या करना है इसके लिए रविवार सुबह बैठक की। जिसमें एमएसपी के साथ 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद तक प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च शामिल है। किसान नेता अपने इस रुख पर अडे हुए हैं कि आंदोलनकारी किसानों का दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में तब तक बने रहने का प्लान है जब तक कि संसद से इन कानूनों को रद्द नहीं किया जाता साथ ही एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहींं मिल जाती तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

किसान नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत में अधिक से अधिक किसान शामिल होने के लिए किसानों से आने की अपील की है। टिकैत ने ‘चलो लखनऊ-चलो लखनऊ’ नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया, उन्होंने एमएसपी अधिकार किसान महापंचायत भी लिखा है।किसानों की इस महापंचायत का मकसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग है।

Related Articles

Back to top button