हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल कारपोरेशन लि. देहरादून के अधिकारियों के साथ रोपवे के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी को बैठक में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल कारपोरेशन लि., देहरादून के अधिकारियों ने रोपवे की विभिन्न प्रणालियों के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हम रोपवे के सम्बन्ध में ट्रैफिक का सर्वे कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गुरूकुल कांगड़ी से भूमानन्द, सीतापुर, मायापुर बस स्टैण्ड, ललतारौं ब्रिज, खड़खड़ी शान्ति कुंज आदि कें लिये 365 दिन का ट्रैफिक सर्वे प्रमुख स्थानों का किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने मैट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों से एक समय में कितनी भीड़ होगी। ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में आपकी क्या योजना होगी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली।
डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल कारपोरेशन लि., देहरादून के अधिकारियों से भेल क्षेत्र को भी रोपवे के पहले चरण की योजना में शामिल करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सलाह दी कि नेशनल हाईवे एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी इस सम्बन्ध सम्पर्क करके विस्तृत चर्चा करें। उत्तराखण्ड मैट्रो रेल कारपोरेशन लि., के अधिकारियों ने बैठक में यह भी बताया कि इस योजना में हम नागरिक सुविधाओं-चेंज रूम, रेस्ट रूम आदि का विशेष ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर डीजीएम सिविल जयनन्दन सिन्हा, अरूण कुमार भट्ट, एएसई सिंविल सर्वेश कुमार, पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, पुलिस अधिकारी विकास पुण्डीर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।