उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में 4 दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
हमीरपुर। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आज से शुरू हो गया है। जो 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुरुषों को नसबंदी के प्रति जागरूक करना है। प्रत्येक ब्लाक से पांच पुरुष नसबंदी का लक्ष्य भी रखा गया है। दूसरी तरफ अप्रैल से लेकर अब तक जनपद में 15 पुरुषों के सफल नसबंदी ऑपरेशन हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि पुरुषों में नसबंदी कराने को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां व्याप्त हैं जो कि सही नहीं है। नसबंदी ऑपरेशन के बाद से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि वैवाहिक जीवन और भी सुखमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी बहुत ही मामूली शल्य प्रक्रिया है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.पीके सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया है। उन्होंने कहा कि इस थीम का उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए पुरुषों को जागरूक करने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम में उनकी सहभागिता से गति प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि अभियान दो चरणों में चलेगा।
22 नवंबर से 29 नवंबर तक योग्य दंपति पखवारे के तहत टीमें ऐसे पुरुषों से संपर्क कर उन्हें नसबंदी को प्रेरित करेंगी, जिनके दो बच्चे हो चुके हैं। 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक दूसरे चरण में कैंप लगाकर ऑपरेशन होंगे। उन्होंने बताया कि अप्रैल से लेकर अब तक 15 पुरुषों की नसबंदी की जा चुकी है। इस अभियान में प्रत्येक ब्लाक से पांच पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। इस अभिायन को लेकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज विभाग, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को भी सहयोग करने को पत्र लिखा है।