अगर महिला के इस अंग पर बना है तिल तो मिलेगा मनचाहा वर
शरीर पर तिल का होना सामान्य बात है। सभी के शरीर पर तिल होते हैं। कुछ तिल जन्मजात होते हैं तो कुछ समय के साथ हमारे शरीर पर आते-जाते हैं। समुद्र शास्त्र की मानें तो शरीर पर तिलों का अलग-अलग महत्व होता है। चीनी और भारतीय शास्त्रों में तिलों को जातक के भाग्य के सूचक के रूप में जाना जाता है।
नाभि के ऊपरी हिस्से में तिल नाभि के ऊपरी हिस्से पर तिल होना व्यक्ति को खाने-पीने का शौकीन बताता है किन्तु यदि नाभि के अंदर या नाभि के आसपास किसी व्यक्ति के तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति धन-संपत्ति प्राप्त करता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करते हैं। ऐसे व्यक्ति धन-धान्य से संपन्न रहते हैं और आनंदमय जीवन व्यतीत करते हैं।
जिन महिलाओं के पेट पर तिल होता है उसे अच्छा पति और अच्छी संतान की प्राप्ति होती है। यदि स्त्री के पेट पर ठीक छाती के नीचे तिल हो तो वो काफी अच्छा जीवन गुजारती हैं।