औरंगबाद में नक्सलियों ने विस्फोट कर पंचायत सरकार भवन और मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त किया
औरगाबाद: बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने विस्फोट कर पंचायत सरकार भवन और मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की देर रात नक्सलियों ने जुड़ाही गांव में धावा बोला। इसके बाद नक्सलियों ने पंचायत सरकार भवन तथा एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने मोबाइल टावर के जेनरेटर तथा अन्य उपकरणों में भी आग लगा दी।
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है। इस सिलसिले में मदनपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।