जीवनशैली

ब्लैकहैड्स हटाने का सबसे आसान तरीका, घर बैठे एकदम साफ होगा चेहरा

ब्लैकहेड्स एक ऐसे धब्बे होते है जो ज्यादा तर महिलाओ के चेहरे पर पाए जाते है लेकिन आज कल आदमियों को इनकी समस्या हो रही है | ब्लैकहेड्स को कई फोड़ते है या हाथो से नाख़ून से उनकी छेड़खानी करते है | ऐसा करना मूर्खता है क्योंकि उससे ब्लैकहैड कभी भी हमेशा के लिए समाप्त नहीं होंगे | उल्टा ऐसा करने से अधिक संख्या बढ़ सकती है | इसीलिए हम आज आपको बतायंगे की कैसे घर बैठे बिना महंगे और खतरनाक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के ही ब्लैकहैड आप सिर्फ एक दिन में हटा सकते है | ब्लैकहैड ज्यादा नाक के ऊपर ही होते है और ऐसा इसलिए क्योंकि ये पॉलुशन में अधिक रहने से होते है इसलिए जब भी आप बहार जाए चेहरे को कपडे से धक् दे |

आपको करना ये है की सबसे पहले थोड़ी सी ग्रीन टी की पत्ती ले और उसको मसल कर उसका लेप बना ले और वो लेप पानी में हल्का सा मिला दे और अच्छे सी मिल जाने के बाद इसका उपयोग अंगुली सी ब्लैकहैड के ऊपर लगाए ऐसा करने सी ब्लैकहैड जड़ सी मिट जाएगा और कुछ घंटे छोड़ने के बाद थोड़े सी गरम पानी सी अपने चहरे को आराम सी धो दे और एक बात और ध्यान रखे की अपने चेहरे को जब भी धोये तो तोलिये सी ब्लैकहैड वाले इलाके को रगड़े नहीं इससे और परेशानी बढ़ सकती है |

दालचीनी निम्बू और हल्दी इन तीनो का बारबार मात्रा में मिक्स करके लेप बना दे और इस लेप को बास कुछ समय जैसे २० मिनट तक लगा रहने दे जहा ब्लैकहेड्स है फिर अच्छे सी ऊपर बताये गए तरीके सी धो ले | जैसे की आपने कई बार सुना होगा ब्लैकहैड घर बैठे हटाने की बात आती है तो लोग सबसे पहले बेकिंग सोडा का नाम लेते है ऐसा इसलिए क्योंकि बेकिंग सोडा में कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स होते है जो ब्लैकहेड्स को आराम सी मिटा सकते है तो थोड़ा सा बेकिंग पाउडर लेकर उसे एक कटोरी में पानी मिलाकर मिक्स करदे और अच्छे सी थोड़ा गाड़ा पेस्ट बना ले और इसे अपने ब्लैकहैड पर लगा दे और ऐसा सात दिन में २-३ बार ही करे |

Related Articles

Back to top button