स्वास्थ्य

आपके भी कान का छेद अगर हो गया है बड़ा, तो तुरंत आजमाएं ये आसान नुस्खा

आज का जमाना फैशन का है और ऐसे में कोई शक नहीं है कि लोग खुबसूरत दिखने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। वहीं आपको ये भी बता दें कि आज कल की लड़कियां कई तरह के ज्वेलरी भी ट्राई करती है जिसमें से आजकल सबसे ज्यादा चलन कान के झुमके या फिर इयरिंगस का है। ये तो आप सभी जानते हैं कि आज के समय में लड़कियां अपने फैशन के अनुसार बड़े बड़े या छोटे झुमके पहनना पसंद करती है जिसकी वजह से वो कान में भी छेद करवाती है।

वहीं ये भी बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा लम्बे लम्बे झुमके पहनने के कारण कई बार कानो का छेद बड़ा हो जाता है। दरअसल ऐसा अगर आपके कानों का छेद भी ऐसे ही बड़ा हो जाएँ तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है जी हां क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आप इस समस्या से आसानी से निजात पा सकते है। इतना ही नहीं इस तरीके को आजमाने के बाद आपके कान के छेद एकदम सही हो जायेंगे और इससे आपको ज्यादा तकलीफ भी नहीं होगी।

आज के समय में आपको बता दें कि केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी किसी न किसी तरह की चीजे कान में पहनते रहते है। ये जमाना इतना बदल चुका है कि फैशन के मामले में लड़के भी लड़कियों से आगे निकलते जा रहे हैं। लेकिन आपको बता दे कि जब लड़कियां कान में बड़े बड़े झुमके पहनती है, तब वो खूबसूरत तो लगते है, लेकिन कई बार ये बड़े बड़े झुमके कान के छेद को ज्यादा बड़ा कर देते है। जिसकी वजह से कानों को बेहद ही ज्यादा नुक्सान पहुंचता है।

वहीं इतना ही नहीं इसके इलावा जब हम अगली बार झुमके पहनते है, तो झुमके ठीक से पहनने में मुश्किल होती है। यही वजह है कि सीधे सीधे शब्दों में अगर कहा जाए तो कानों के छेद बड़े होने के बाद उसे कम करना काफी जरूरी होता है क्योंकि यह दिखने में भी काफी खराब लगता है इसलिए आज हम आपको वो तरीका बताएंगे, जिससे आप कानो के छेद को आसानी से छोटा कर सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे हो सकता है तो आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कान के नीचे डॉक्टर टेप लगा ले। बरहलाल आपको डॉक्टर टेप को कुछ इस तरीके से लगाना है, ताकि यह निकल न सके। इसके बाद कान के छेद को अच्छी और पूरी तरह से टूथ पेस्ट से भर दीजिये। मगर इससे पहले कान को बाहरी तरफ से अच्छी तरह से साफ कर ले। बता दे कि आपको रात भर टूथ पेस्ट को ऐसे ही लगा कर रखना है और फिर सुबह होने के बाद इसे साफ कर ले।

इस बात का ध्यान रखे कि कान पर टूथ पेस्ट लगाने से कान की त्वचा खुरदरी हो जाती है, इसलिए कान पर जहाँ आपने टूथ पेस्ट लगाया हो वहां लोशन लगाना न भूले।

Related Articles

Back to top button