नई दिल्ली, 24 नवंबर। यूरोपीय देशों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के विपरीत भारत में इसका असर प्रतिदिन कम हो रहा है। इस क्रम में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से कम 9,283 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई। हालांकि पिछले दिन के मुकाबले यह संख्या लगभग 1,700 ज्यादा रही। इसके सापेक्ष दिनभर में 10,949 रोगी स्वस्थ घोषित किए गए जबकि 124 मौतें हुईं। हालांकि केरल का 313 बैकलॉग जोड़कर 23 नवंबर की तिथि में कुल 437 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की मौजूदा दर बढ़कर 98.33 प्रतिशत हो गई है जबकि सक्रियता दर गिरकर 0.32 फीसदी तक जा पहुंची है। एक्टिव केस में 2,103 की कमी के साथ मंगलवार तक देश में इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 1,11,481 रह गई थी, जो 537 दिनों में सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.80 प्रतिशत है, जो पिछले 51 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। इसी प्रकार मौजूदा साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत है, जो पिछले 61 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।
कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 118.44 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 312 दिनों में अब तक 118.44 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 23 नवंबर को 76.58 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार मंगलवार तक देश में कुल 63.47 करोड़ लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 23 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 9,283
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 10,949
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 437 (इनमें केरल का 313 बैकलॉग भी शामिल)
अब तक कुल संक्रमित : 3,45,35,763
अब तक कुल स्वस्थ : 3,39,57,698
रिकवरी दर : 98.33%
अब तक कुल मौतें : 4,66,584
मृत्यु दर : 1.35%
इलाजरत मरीज : 1,11,481 (दैनिक गिरावट 2,103) सक्रियता दर : 0.32%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 76,58,203
312 दिनों में कुल टीकाकरण : 1,18,44,23,573
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 11,57,697
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 63,47,74,225.