शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव
नई दिल्ली: आज उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच 25 नवंबर को बीएसई और एनएसई में कारोबार की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। अधिकतर बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव है। सेंसेक्स 14 अंकों की बढ़त के साथ 58380 के स्तर पर था तो निफ्टी 13.65 अंक ऊपर 17,428.70 के स्तर पर।
निफ्टी टॉप लूजर में आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम सीमेंट, आईओसी, कोल इंडिया और एनटीपीसी के स्टॉक्स थे तो टाऊप गेनर में यूपीएल, टेक महिंद्रा, रिलायंस, कोटक बैंक और इन्फोसिस के शेयर हैं। शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार के आखिरी घंटे में की गयी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 323 अंक से अधिक लुढ़क गया। मुख्य रूप से इन्फोसिस, रिलायंस और एचडीएफसी में नुकसान से बाजार में गिरावट आई।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बढ़त में था। पर अंत में यह बिकवाली दबाव से 323.34 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,340.99 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.30 अंक यानी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,415.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, रिलायंस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी सर्वाधिक 2.62 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।