वास्तु की ये बातें आपके लिए भी जाननी हैं जरूरी
आज के समय में हर कोई पैसा तो बहुत कमा लेता है, लेकिन घर में सुख-शांति नहीं रख पाता है। लेकिन क्या किसी को इसके बारे में पता है कि ऐसा क्यों होता है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं, इसका कारण घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है। तो ऐसे में व्यक्ति को पता होना चाहिए कि घर की किस दिशा में वास्तु दोष है, जिसकी वजह से घर में अशांति और पैसा नहीं टिक पा रहा है। वास्तु के अनुसार ऐसी कई बातें हैं जोकि हर एक व्यक्ति को पता होनी चाहिए और जिन्हें अपनाकर व्यक्ति का जीवन शांतिपूर्वक बीत सकता है।
कहते हैं कि घर की किसी भी दिशा में बैठते वक्त उत्तर की तरफ मुख करके ही बैठें।
गिलास में पानी लेकर उसमें थोड़ी हल्दी डालकर आम या पान के पत्ते से इस पानी का घर में छिड़काव करें। ऐसा करने पर घर से नकारत्मकता दूर होती है।
वास्तु के हिसाब से घर में टूटा कांच नहीं रखना चाहिए। इससे घर-परिवार पर बुरा असर पड़ता है।
हर रोज़ घर में एक बाल्टी पानी में 5 चम्मच नमक डालकर घर में पोछा लगाने से नकरात्मक ऊर्जा दूर होती है।
घर में खाने की डेबल गोल आकार की नहीं होना चाहिए। लेकिन वह लकड़ी का जरूर होना चाहिए।
घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी का फोटो जरूर लगाएं।
जब भी घर से कोई भी सदस्य बाहर निकलें तो अपने माथे पर कुमकुम का तिलक लगा कर जाएं।
एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि किसी को गिफ्ट में घड़ी न दें और न हीं लेनी चाहिए।